एक दिन नदी किनारे लकड़ी काटने वाला पेड़ पर चढ़कर लकड़ियाँ काट रहा था...
🎋
पेड़ काटते-काटते उसकी कुल्हाड़ी नदी में गिर गई❗
🔨
वह रोने लगा, तो नदी में से भगवान निकले और उससे रोने का कारण पूछा...
🎉
लकड़ी काटने वाले ने कहा कि उसकी कुल्हाड़ी नदी में गिर गई है और उसकी आजीविका लकड़ी बेच कर ही चलती है...
🎊
उसकी बात सुनकर भगवान नदी में गए और एक सोने की कुल्हाड़ी निकाल कर लाए और बोले...
यह तुम्हारी है...❓
📯
लकड़ी काटने वाले ने कहा- नहीं...
✨
भगवान फिर नदी में गए और चांदी की कुल्हाड़ी लेकर बाहर आए...
💨
फिर उन्होंने उससे पूछा- यह तुम्हारी है...❓
💢
उसने कहा- नहीं...
💭
भगवान फिर पानी में गए और इस बार लोहे की कुल्हाड़ी के साथ बाहर आकर बोले...
यह वाली.....❓
☑
लड़की काटने वाले ने कहा- हाँ, यही है...
💥
भगवान उसकी ईमानदारी से बहुत खुश हुए और उसे तीनों कुल्हाड़ियाँ दे दी...
♨
वह खुशी-खुशी अपने घर चला गया...
🔆
कुछ दिनों में बाद उसकी पत्नी नदी में डूब गई ...
🌟
वह नदी किनारे बैठ कर रो रहा था...
❤
फिर भगवान आए और उन्होंने उसके उदास होने का कारण पूछा...
💜
तो लकड़हारे ने कहा- प्रभु, मेरी पत्नी पानी में डूब गई है.
💌
भगवान नदी में गए और उसमें से कैटरीना कैफ को निकाल कर ले आए...
💖
भगवान ने पूछा- यह तुम्हारी पत्नी है❓
💞
लकड़ी काटने वाला बोला- हाँ ❗
💘
भगवान गुस्सा हो गए और बोले- झूठ बोलता है❓❓
🔱
लकड़ी काटने वाला- प्रभु नाराज मत होइए...
मैंने हाँ इसलिए बोला, क्योंकि
अगर मैं नहीं बोलता तो आप दूसरी बार में मल्लिका शेरावत को निकाल कर लाते... फिर नहीं बोलता तो ......
♻
आप मेरी बीवी को निकाल कर लाते और फिर मेरी ईमानदारी को देखते हुए...
🔯
तीनों को घर ले जाने के लिए कहते...
🔁
प्रभु ! मैं गरीब आदमी हूँ, तीन-तीन बीवियों को कैसे पालता,
इसलिए पहली बार में ही हाँ कह दिया...❗
लकङहारा रॉक , भगवान शॉक !!
😜😝😃💦💤🌍☔
[
My kitchen feeds.Simple home cooked food with all natural ingredients from Mother Earth :- YouTube:- Mykitchencam Insta :- Mykitchencam
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अंडे का चिल्ला (Fluffy egg omelette chilla )
Mykitchencam insta page Mykitchencam YouTube Channel Send us recipes for colabration Contact US Mykitchencam FB page FLP Products SBI insura...
-
Ladki Ko Teddy Gift Krne Par - English Girl - Oh! So Cute Urdu Girl- Allah Kitna Khubsurat Hai Sikh-O Ji inna Sona Teddy & Haryanvi-Yo K...
-
Mykitchencam insta page Mykitchencam YouTube Channel Send us recipes for colabration Contact US Mykitchencam FB page FLP Products SBI insura...
No comments:
Post a Comment